प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करे।
Contents
- 1 Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2019
- 2 PMSBY in Hindi
- 2.1 PMSBY Benefits
- 2.2 PMSBY Premium
- 2.3 Pradhan Mantri Bima Yojana Online
- 2.4 प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए कैसे Apply करे?
- 2.5 Pradhan Mantri Surksha Bima Yojana के लिए कैसे Claim करे?
- 2.6 Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI PDF
- 2.7 Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form (PMSBY FORM)
- 2.8 Pradhan Mantri Surksha Bima Yojana Claim FORM
- 2.9 Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download (PMSBY Policy Certificate)
- 2.10 PMSBY Scheme Toll-Free Number
- 2.11 More from my site
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2019
यहा पर हम PMSBY Scheme 2019 के बारे मे जरूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करने हेतु हमे सबसे पहेले इस योजना के अंतर्गत आनेवाले जरूरी तथ्यो के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी होंगी। इस योजना के अंतर्गत जानकारी प्राप्त करने योग्य स्थितिया निम्नलिखित है।
PMSBY Premium
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI PDF
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form (PMSBY FORM)
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download (PMSBY Policy Certificate)
PMSBY in Hindi
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को 28 फरवरी 2015 को घोषित किया था| Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI को 9 मई 2015 के दिन कोलकाता में प्रक्षेपित किया गया था|
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi (PMSBY In Hindi) का हेतु लोगो को सुरक्षा प्रदान करना है| PMSBY योजना से सभी नागरिको कम बीमा किस्त में दुर्घटना बीमा मिलता है|
बीमा का पेमेंट भविष्य में प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट से जोड़ दिया जाएगा| आपको यहाँ से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए Claim कैसे करे? उसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी|
भारत की जनसंख्या के एक बड़े हिस्से के पास कोई आकस्मिक बीमा कवर नहीं है, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का उद्देश्य उजागर आबादी को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष के अत्यधिक किफायती बीमा किस्त पर कवर करना है।यह योजना बचत बैंक खाते के साथ 18 से 70 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है, जो 1 जून से 31 मई की कवरेज अवधि के लिए वार्षिक नवीकरण आधार पर 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट में शामिल होने और सक्षम करने की सहमति के आधार पर कार्य करेगी।
योजना के तहत 1 जून से 31 मई तक एक साल की अवधि के लिए स्थायी अक्षमता और स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये और आकस्मिक मौत के लिए जोखिम कवरेज 2 लाख रुपये बीमा राशि होगी।
यह सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों या किसी अन्य सामान्य बीमा कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है, जो आवश्यक मंजूरी के साथ समान शर्तों पर उत्पाद पेश करने के इच्छुक हैं और इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ जुड़ते हैं।
भाग लेने वाले बैंक, भाग लेने वाले ग्राहकों की तरफ से मास्टर पॉलिसी धारक होंगे।
खाताधारकों से ‘ऑटो-डेबिट’ प्रक्रिया के माध्यम से देय तिथि पर या उससे पहले, बीमा कंपनी की राशि को स्थानांतरित करने के विकल्प के अनुसार एक किश्त में उचित वार्षिक प्रीमियम वसूलने के लिए भाग लेने वाले बैंक की ज़िम्मेदारी होगी।
जो लोग किसी भी समय इस योजना से बाहर निकलते हैं, वे भविष्य के वर्षों में वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके योजनाओं में फिर से शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा, दावेदारों के लिए परेशानी मुक्त दावे निपटारे का अनुभव आश्वस्त करने के लिए एक सरल और ग्राहक अनुकूल प्रशासन और दावा निपटान प्रक्रिया लागू की गई है।
1 मई को नामांकन शुरू होने की तारीख से 31 मई के बीच, 7.29 करोड़ ग्राहकों को PMSBY योजना में नामांकित किया गया था।
खाताधारक की मृत्यु के मामले में बीमाधारक या उसके नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते में बीमे की रकम जमा की जाएगी।
Find Here:
How to Apply For Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online? Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana Pradhan Mantri Mudra Yojana Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi Check EPF Balance Online Pradhan Mantri Awas Yojana Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
PMSBY Benefits
- इस योजना के तहत जो भी अकस्मात बीमा पॉलिसी लेता है उसकी बीमा पॉलिसी रिन्यू हो जाती है|
- इस योजना के तहत वार्षिक 12 रुपये प्रीमियम होता है| इस पर 14% सर्विस टैक्स चार्ज किया गया है|
- इस योजना के तहत अगर कोई बीमा पॉलिसीधारक कोई भी दुर्घटना के मर जाए या पूर्णत: अपंग हो जाए तो उन लोगो के परिवार को 2 लाख रुपयों का भुगतान दिया जाएगा|
- अगर कोई पोलिसी धारक अपूर्णत: अपंग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का भुगतान दिया जाता है|
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत आवेदक को दुर्घटना बिमा पॉलिसी प्रदान की जाती है जिसमे सिर्फ 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भरना होता है|
- इस योजना को प्रक्षेपित करने का मुख्य हेतु जो बेहद जोखिम उठानेवाले काम करते है उन्हें ये बीमा पॉलिसी प्राप्त करवाना जिसे उनके साथ भविष्य में ऐसे कोई दुर्घटना हो जाए तो उन्हें कोई आर्थिक तकलीफों से गुजरना ना पड़े|
PMSBY Premium
इस योजना के तहत बीमा किस्त प्रति सदस्य 12 रुपए \ वर्ष है।
इस योजना के तहत आपके बैंक खाते से ही प्रति वर्ष अपने आप बैंक ध्वारा ही आपकी बीमा किस्त की भरपाई की जाती है।
Pradhan Mantri Bima Yojana Online
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आप Oline भी Apply कर सकते है| उसके लिए आप जिस भी बैंक में आवेदन करना चाहते हो, उस बैंक की Official Website के द्वारा आवेदन करना होगा|
- आप जिस बैंक मे इस योजना का लाभ लेना चाहते है उस बैंक मे आपका खाता होना आवश्यक है।
- इस योजना के तहत जो भी आवेदन करना चाहता हो उस आवेदक की उम्र 18 से ज्यादा और 70 से कम होनी चाहिए|
- आवेदक का आधार कार्ड होना भी बेहद जरुरी है|
- यहा हम Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI के बारे मे चर्चा करेंगे।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI (PMSBY SBI)
यह योजना 1 साल की अवधि के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना होगी, जो साल-दर-साल नवीकरणीय है, यह योजना दुर्घटना के कारण मौत या विकलांगता के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है।
Get Notificationsइस योजना के तहत आवेदक की दुर्घटना मे मौत हो जाती है तो उसे बीमे के तहत 2 लाख रुपये मिलते है।
दोनों आंखों या हाथों या पैरों के उपयोग की हानि या एक आंख की दृष्टि के नुकसान और हाथ या पैर के उपयोग की हानि का कुल और अप्राप्य नुकसान होने पर बीमे के तहत 2 लाख रुपये मिलते है।
एक आंख की दृष्टि या एक हाथ या पैर के उपयोग की हानि की कुल और अप्राप्य हानि होने पर बीमे के तहत 1 लाख रुपये मिलते है।
इस योजना के तहत बीमा किस्त प्रति सदस्य 12 रुपए \ वर्ष है।
इस योजना के तहत आपके बैंक खाते से ही प्रति वर्ष अपने आप बैंक ध्वारा ही आपकी बीमा किस्त की भरपाई की जाती है।
इस योजना के तहत भाग लेने वाले बैंकों में 18 से 70 वर्ष की आयु में सभी बचत बैंक खाताधारक शामिल होने के हकदार होंगे।
एक या अलग बैंकों में किसी व्यक्ति द्वारा आयोजित कई बचत बैंक खातों के मामले में, व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से इस योजना में शामिल होने के योग्य होगा।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI के लिए जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड नंबर
कांटेक्ट डिटेल
नामांकित व्यक्ति की इनफार्मेशन
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए कैसे Apply करे?
- पहेले, अपने नजदीकी बेंक जाइए
- वहां से आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Form लेना होगा|
- फिर PMSBY FORM में जरूरी जानकारी भरे और उस FORM को बैंक में जमा करवाए|
- पर हां एक बात का ध्यान अवश्य रखे उस बैंक में आपका खाता होना चाहिए|
- इस योजना के तहत आपके खाते में पर्याप्त राशि होनी चाहिए|
- अब आपका प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा हो जाएगा।
अगर किसी का अकस्मात हो जाए और उन्हें बीमा प्राप्त करने के लिए Claim करना पड़े तो आपको ये जानने की बेहद जरुरत है की कैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए Claim करे?
Pradhan Mantri Surksha Bima Yojana के लिए कैसे Claim करे?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आसानी से Claim कर सकते है, उसके लिए कुछ शर्ते है जो यहाँ पे आपको बताई गयी है|
- पहेले, आपको उस बैंक का संपर्क करना होगा है जहा पे प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा करवाया हो|
- उस बैंक से आपको Claim Form प्राप्त करना होगा पर Nominee या Insured को 30 दिनों के अन्दर ही यह दस्तावेज़ प्राप्त करने होगे|
- अगर अकस्मात में मृत्यु हुई हो तो उसका Nominee भी Claim कर सकता है|
- उसके बाद, आपको कुछ सहायक दस्तावेज़ प्राप्त करने होगे जैसे की, अगर सिर्फ अकस्मात हुआ है तो FIR की एक नकल और अकस्मात के चलते स्थायी विकलांगता आई है तो Disability प्रमाणपत्र भी जमा करवाना पड़ेगा|
- अगर अकस्मात की वजह से मृत्यु हुई है तो FIR की नकल, पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाणपत्र जमा करवाना होगा|
- अब, बैंक और बीमा कंपनी सारे दस्तावेज़ का सत्यापन करेगी और उसके बाद 60 दिनों के अन्दर आपके खाते में बीमे की पूरी रकम जमा हो जाएगी|
- अगर बीमाधरक की मृत्यु हो गयी है, तो उस दावे में Nominee के खाते में यह रकम जमा की जाएगी|
- Pradhan Mantri Surksha Bima Yojana Claim FORM यहा से Download करे।
24 अप्रैल 2017 तक, इस योजना के लिए 10 करोड़ लोग पहले से ही नामांकित हैं। प्राप्त 12,975 दावों के खिलाफ 9,705 दावों को वितरित किया गया है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI PDF
यहा पर आपके लिए हमने Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI PDF फ़ाइल दी है।
पढ़ने के लिए CLICK HERE
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form (PMSBY FORM)
यहा पर आपके लिए हमने Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana FORM दिया है।
Pradhan Mantri Surksha Bima Yojana Claim FORM
यहा पर आपके लिए Pradhan Mantri Surksha Bima Yojana Claim FORM दिया गया है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download (PMSBY Policy Certificate)
इस योजना के Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download (PMSBY Policy Certificate) को Download करने के लिए आप यहा CLICK करे।
PMSBY Scheme Toll-Free Number
अगर आप इस योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हो तो आपको यहाँ सारे Toll-Free Number दिए गए है जिनसे आप अपने राज्य में इस योजना के बारे में जान सकते है|
शर्ते
अकाउंट में बैलेंस ना होने के कारन पालिसी रद हो जाएगी|
बैंक अकाउंट बंद होने पर आपकी पालिसी भी ख़त्म हो जाएगी|
इस योजना को किसी एक बैंक अकाउंट से जोड़ा जायेगा|
प्रीमियम जमा नहीं होने पर पालिसी को रिन्यू नहीं किया जायेगा|
West Bengal and Tripura | 1800-345-3343 |
Uttarakhand | 1800-180-4167 |
Uttar Pradesh | 1800-102-4455 or 1800-223-344 |
Tamil Nadu | 1800-425-4415 |
Telangana | 1800-425-8933 |
Sikkim | 1800-345-3256 |
Rajasthan | 1800-180-6546 |
Punjab | 1800-180-1111 |
Puducherry | 1800-4250-0000 |
Odisha | 1800-345-6551 |
Nagaland | 1800-345-3708 |
Mizoram | 1800-345-3660 |
Meghalaya | 1800-345-3658 |
Manipur | 1800-345-3858 |
Maharashtra | 1800-102-2636 |
Madhya Pradesh | 1800-233-4035 |
Lakshadweep | 1800-4259-7777 |
Kerala | 1800-425-11222 |
Karnataka | 1800-4259-7777 |
Jharkhand | 1800-345-6576 |
Himachal Pradesh | 1800-180-8053 |
Haryana | 1800-180-1111 |
Gujarat | 1800-255-885 |
Goa | 1800-2333-202 |
Delhi | 1800-1800-124 |
Daman and Diu | 1800-225-885 |
Dadra and Nagar Haveli | 1800-225-885 |
Chhattisgarh | 1800-233-4358 |
Chandigarh | 1800-180-1111 |
Bihar | 1800-345-6195 |
Assam | 1800-345-3756 |
Arunachal Pradesh | 1800-345-3616 |
Andhra Pradesh | 1800-425-8525 |
Andaman and Nicobar Island | 1800-345-4545 |
इस लेख मे हमने आपको इस योजना के बारे मे जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। इस योजना के बारे मे ओर जानकारी के लिए आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
धन्यवाद|
More from my site
41 comments
I am Lalan Paswan very good Yojana and very strong Yojana
SIR MERE FATHER KA ABHI TAK CLAIM NHI AAYA TO KIS BAAT KA BIMA BANK BALE ABHI TAK FILE HI PAS NHI KI HI
I am BHARAT GADADE…..a member of this bima yojna.
this is very good scheme of government of India.Sir me form bharna chahta hu
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजन
और प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा का फार्म कहा से मिलेगा सरSir mere pita ji ne k. C. C se line liya tha uske baad unki death ho gi h kya kcc wale ko labh milega
वेरी गुड सर बट प्रधानमंत्री बीमा योजना से जुड़ा स्टेट बैंक का भी कोई टोल फ्री नंबर हो तो कृपया शेयर करें जैसा कि आपने अपने यूट्यूब वीडियो में या जानकारी में दिखाया है मृत्यु पोस्टमार्टम और एफ आई आर प्रमाण पत्र बैंक में देने पर बाकी सारी कार्यवाही बैंक वाले करेंगे लेकिन बैंक के ब्रांच में जाने पर बैंक वाले कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं पता है इसके बाद मेरा काम केवल अपने यहां से आप के खाते में Rs₹12 ट्रांसफर करना है इसके बाद कहां से क्या होगा मुझे नहीं पता अब हम क्या करें कहां जाएं पता करने के लिए कैसे हमें इसका लाभ मिलेगा हमारे संपर्क के एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो चुका है और उसके परिवार को लाभ मिलना चाहिए कृपया हमें सुझाव दीजिए
धन्यवाद सरHow I can check my policy pmsby. I had fill up form at my sbi mp nagar bhopal but my policy not received yet to day.
Please help me.
Thanks
Ashok Guptasir aavedan karne bale ki age 71 old ho gya he to fir kya hum us yojana ko band kr sakte he
sir avedan karta ki age 72 olg ho kr kuch ho jaye to us kaish me kya hoga pleas tell me
Form Kaise Fillup Karen???
Sir ye konsi website hai
mera claim 25-7-18 SBI RATANPUR/HIRPARI -sbi0009814 ma bheja tha.
aajtak kush nhi huva . maneger puchhte hai , to kush jawab hi nhi deta or enrorment from hamse lane ko bolta hai……..?????????
to ,,,,, kya enroment from hamare pass kaha se hoga…. vo to bank me jama karvaya tha.plz help………plz help me
Sir ham Pradhan mantri surkcha bema yojana sru Karna he
Bank me mere bhai ka beema hua hai jiski bina par salana 12 rs kat te hain ap bata sakte hai ki 300 rs ki bhi koi yojna hai pm yojna ki list me plz batayen
Sir mere paa ki deth ko 2 mahinne ho gaye h kya m ab b claim kar sakta hu..
Durghatna hone ke kitne dino me paisa milta hai
Where is the option for auto debt for 12/- and 330/-. ?
Sir mene apne sabhi documents 15Jun 2019 ko dobara apni branch me jama kr diye the jabki mera accident 26feb ko hua tha. Abhi tak mujhe koi Clem nahi mila ab mujh kya krna chahiye
Accident ho gaya tha par pair toot gaya tha apresion hai Tu usme rad dal Di hai milenga gkya
Under pmsby how we change a/c no from as given before
Mahesh singh says
मेने PMJJBY के तहत अपना बीमा अपने एकाउंट के जरिये एक्सिस बैंक से ये स्कीम जब शुरू हुई थी तो खुलवाया था जिसमे मेरे नॉमिनी में मेरी वाइफ का नाम ANILESH की जगह auto correction में ANIMESH हो गया मुझे ये करेक्शन करानी है और मेरा बैंक मेरी नही सुन रहा न ही मुझे अपनी पालिसी की कोई डिटेल मालूम है पर मेरा प्रीमियम टाइम पे बैंक काट रहा है।
What should do I now.
दीपेश says
महेश जी,
PMJJBY में नॉमिनी अपडेट करने का प्रावधान भी है|
बैंक ब्शाखा वाले शायद यह काम आसानी से न करें|
आप बैंक के customer care पर इ-मेल डालें| आपका काम जल्दी हो जाएगा|
Akshay sharma says
Mera father ne pmsby ma insurance kera rakha ha Lekin Abhi tak unka claim nhi aaya ha. Document submit kera huya one month se jyada ho Gaya ha
दीपेश says
अक्षय जी,
आपके पिता के देहांत पर खेद व्यक्त करता हूँ|
आप बैंक से ही जा कर पता करें| वही आपको बेहतर आईडिया दे सकते हैं|
Tirtharaj sharma says
330,,और 12 rs का पालिसी है,,और दुर्घटना के कारण मृत्यु हुई है,,,इस स्तिथि में क्या दोनों का क्लेम होगा या एक ही मिलेगा?? और अंकसिक chhati का फॉर्म कहा से मिलेगा???
दीपेश says
pmsby और PMJJBY दोनों क्लेम मिलेंगे|
rakesh singh says
mene pmjjby aur pmsby dono hi kara he par mere pass koi docoment nahi he par mere account se paise kat rahe he mujhe kaya karna chaye salaha de please
दीपेश says
क्लेम करने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की ज़रुरत नहीं|
जहाँ आपका बैंक खाता है, वहाँ आपके नॉमिनी जा कर क्लेम फॉर्म भर सकते हैं|
Ram says
Kya hospital main treatment ke douran honewali death isme covere hoti hai ? Yadi haan to iske liye kya kya documents jama karna padega
दीपेश says
केवल दुर्घटना में होने वाली मृत्यु पर ही पैसा मिलेगा|
प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना के तहत किसी भी प्रकार मृत्यु हो, बीमा राशि दी जाती है|
पीयूष पाटीदार says
मेरी मम्मी के क्लैम को आज 5 महीने हो गए है अब बैंक वाले बोल रहे है ज्योंट खाता है तो क्लेम नही मिलेगा जो प्रीमियम कटी है वो पापा की कटी है जबकि पापा उम्र की वजह से योजना के पात्र ही नही है अब बैंक वाले सून ही नही रहे।
दीपेश says
अगर आपके पिता योग्य नहीं थे, तो प्रीमियम काटना ही नहीं चाहिए था|
वैसे, मेरे अनुसार प्रीमियम पहले खाता धारक (first account holder) के नाम का कटना चाहिए|
Akshay sharma says
Mera father ka accident hua ha aur accident ki wajah se heart attack aa gya claim rashi milegi kya
Akshay sharma says
Mera father ka accident hua pair ma fracture hua aur doctor ki report ke anusar usma postmartem nhi hota Lekin doctor ke anusar death ka Karan accident ha cliam ki rashi milegi kya
दीपेश says
अक्षय जी, मुझे आपके पिता की मृत्यु पर खेद है|
जो डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं, वह इस प्रकार हैं|
Documents to be Submitted in support of the Claim:
a) In case of Death: Original FIR/ Panchnama, Post
Mortem Report and Death Certificate.
b) In case of Permanent Disablement: Original FIR/
Panchnama and Disability Certificate from Civil
Surgeon.
c) Discharge voucher
मेरे अनुसार कुछ परेशानी होगी| परन्तु आप इंश्योरेंस कंपनी में बात करें| अगर doctor लिख पर देता है की मृत्यु accident की चोट की वजह से हुई है, तब आपको क्लेम मिल सकता है|
Kamal dewangan says
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अगर किसी व्यक्ति का बीमा है तो क्या वह जैसे कोई अगर अपनी गाड़ी से गिर जाता है और वह अपंग हो जाता है तो क्या उसको इस योजना का लाभ मिलेगा।
दीपेश says
जी हाँ, दुघटना में अपंग होने पर भी लाभ मिलेगा|
ARCHANA says
mere pita ji 12 rs ka primiam karaya hai aur uski death heart attack se ho gai hai. bank a/c me nominee nhi kiye hai to labh milega ki nhi batay
दीपेश says
अर्चना जी,
मुझे आपके पिताजी की मृत्यु पर खेद है|
देखिये, 12 रुपये वाला बीमा केवल एक्सीडेंट में हुई मृत्यु आर ही भुगतान करता है|
क्योंकि मृत्यु हार्ट अटैक के वजह से हुई है, कोई भुगतान नहीं किया जाएगा|
निरंजन says
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कोई समय
भी निर्धारित है या जिस दिन से बैंक में रुपिया काटा उसी दिन से चालू हो जायेगा
बीमा
दीपेश says
पैसा कटने के बाद पालिसी चालू हो जायेगी|
Sneha Chilkamari says
यदि दोनों 12 रुपये और 330 रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा भरे जाएगा, तो क्या दुर्घटना में म्रुत्यु होने से दोनों का लाभ होगा क्या?
दीपेश says
जी हाँ|
Sneha Chilkamari says
यदि दोनों pmsby 12 रुपये और PMJJBY 330 रुपये का बीमा भरा जाएगा, तो क्या दुर्घटना में म्रुत्यु होने से दोनों का लाभ होगा क्या?
दीपेश says
जी हाँ
Anil says
Sir
Mere father ka acesident Ho gaya h. Or Ab we KOMA me h.to Kya isme claim mil sakata h. Or Kitana .
दीपेश says
दुःख हुआ आपके पिताजी की स्तिथि जान कर|
भुगतान विकलांग होने पर या मृत्यु होने पर मिलेगा| मेरी जानकारी के अनुसार कोमा में रहने पर भुगतान नहीं किया जाएगा|
विजय कुमार बोहरे says
सर मेरे पिताजी का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई थी मैंने जिस बैंक में पिताजी का खाता था वह क्लैम भी किया मुझसे सारे आवश्यक दस्तावेज लेकर बैंक ने क्लेम कर दिया पर तब से लेकर आज तक लगभग एक वर्ष हो गया परन्तु क्लेम की राशि मुझे प्राप्त नहीं हुई है में रीजनल मैनेजर से लेकर बैंक के लोकपाल तक शिकायत कर चुका हूं परन्तु कहीं से किसी प्रकार का कोई भी सपोर्ट नहीं मिला मेरे पास ऐसा कोई नंबर भी नहीं है जिस पर इसकी शिकायत कर सकू प्लीज़ आप मेरी मदद करे
दीपेश says
आपके पिता की मृत्यु पर मुझे खेद है|
आपके पिता के खाते से योजना के प्रीमियम कटा था?
गोपी says
FIR copy, death certificate दे दिया लेकिन Postmortem report आने में देरी हो रही है , इस स्थिती में क्या करें।
दीपेश says
पोस्ट-मोरटेम रिपोर्ट का इंतज़ाम जल्दी से करें|
हरि सिहं says
सर मेरे पिताजी का पैर जल गया था इलाज के बीद कुछ दिन बाद उनकी डेथ हो गई क्या क्लेम मिलेगा की नही
दीपेश says
आपके पिता की मृत्यु पर खेद व्यक्त करता हूँ|
अगर मृत्यु जलने की वजह से हुई है, तो क्लेम मिलना चाहिए|
Anil says
Sir
mere pitaji Abhi Uncosiuse halat me h or unaka treatment chal rha. Kya me pmsby me claim Kar Sakta hu
दीपेश says
अनिल जी,
आपके पिताजी की स्तिथि पर खेद व्यक्त करता हूँ|
भुगतान केवल मृत्यु या अपंग होने पर किया जाता है|
Raj says
Sir mere papa ki death accident se hui thi mene sari requirements Puri kar di bank walo ki sir claim kab tak ho jaega
दीपेश says
राज जी,
मुझे आपके पिता की मृत्यु पर खेद है|
2-3 महीने के अन्दर पैसा मिल जाना चाहिए
धर्मेन्द्र झा says
bima 330 pradhana mamtri jyoti बिमा का पैसे वापिश मिलेंगे या नहीं
खाते में डाले
दीपेश says
अगर क्लेम हुआ, तो पैसे मिलेंगे| वर्ना कुछ भी नहीं मिलेगा|
राजेश जायसवाल says
राज जी,क्या हत्या दुर्घटना की श्रेणी में नही आती,बीमा कम्पनी ने यह कहकर दावा खारिज कर दिया है की यह रंजिश के कारण हत्या है।
दीपेश says
हत्या को भी एक्सीडेंट ही माना जाता है|