CSC Pan Card Photo Signature Resize tool,uti pan card photo signature resizer cropping tools online 213X213 300dpi,400X200 600dpi, UTI Photo and signature Cropping tools : (Document Resize Online & PDF Marge)pan card signature size, uti photo resize pan card size width height
CSC Pan Card Photo Signature Resize tool
CSC UTI PAN CARD Document Upload करने के लिए आपको Photo को 213 X 213 300 DPI में स्कैन करना होता है! और सिग्नेचर को 60 kb से कम व 600 DPI में Upload करना होता है! व बाक़ी फ़ॉर्म का एक 200 DPI Colour Pdf बना के अपलोड करना होता है!
UTI Pan Card Apply, How To Apply UTI Pan Card Online यहाँ जानें यूटीआई पैन कार्ड आवेदन/करेक्शन का पूरा प्रोसेस
How To Apply UTI Pan Card Online :
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आधार कार्ड के बाद सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज पैन कार्ड है! जिसका उपयोग बैंकिंग से लगाकर शॉपिंग तक सभी जगह होने लगा है ऐसे में पैन कार्ड बनवाना सभी के लिए जरुरी है! चाहे वह नौकरी पेशा व्यक्ति हो अथवा बिज़नेसमैन या फिर स्टूडेंट ही क्यों न हो! पैन कार्ड हमारा परमानेंट अकाउंट नंबर होता है! जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है! Pan Card Apply करने के कई तरीके हैं! लेकिन आज हम अपने CSC VLE भाइयों को UTI Pan Card Apply Online का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं!
अगर आप भी एक CSC VLE हैं तो आपको UTI से PAN CARD APPLY करने का यह प्रोसेस जरुर जानना चाहिए! जिससे कि आप भी अपने कस्टमर्स के लिए PAN CARD APPLY कर सकें! इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि CSC की UTI सर्विस क्या है? और इस सर्विस का इस्तेमाल करने आप पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं! पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें जिससे कि आपको HOW TO APPLY CSC UTI PAN CARD ONLINE का पूरा प्रोसेस पता चल सके!
CSC UTI Pan Card Apply, CSC UTiitsl Pan Card Status Check 2022 :
बता दें कि CSC से UTI Pan Card Apply करना काफी सरल है! बता दें की हाल ही में CSC UTI Pan Card सर्विस द्वारा EKYC के माध्यम से Pan Card को बनाने के Process को शुरू कर दिया गया है! अब आप बहुत ही आसानी से EKYC के जरिये बिना किसी Documents UTI Office भेजे बिना ही अपना Pan Card बनवा सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको UTI Pan Card CSC SE kaise Banaye का पूरा प्रोसेस बताएँगे! साथ ही साथ आप अपने CSC UTiitsl Pan Card Status Check करने के प्रोसेस को भी जान सकेंगे!
CSC UTI Pan Card Service :
आपको बता दें की CSC UTI Pan Card Process काफी सरल है! इस प्रक्रिया में किसी भी दस्तावेज को अपलोड नहीं करना होता है! यहाँ हम आपको EKYC के माध्यम से भी पैन कार्ड बनाने के प्रोसेस को बतायेंगे! इसके अलावा अगर आप KYC के माध्यम से पैन कार्ड बनाना नहीं चाहते हैं! तो हम आपको Without KYC भी पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बतायेगे! जिससे कि आप जिस भी माध्यम से पैनकार्ड बनाना चाहते हैं आप बना सकेंगे और आप काम कर के एक अच्छी income भी जनरेट कर सकेंगे!
CSC UTI LOG In Pan Card Center :
जैसा की आप सभी जानते हैं! CSC के द्वारा लगभग 3.5 लाख CSC Vle काम कर रहे हैं! जो की CSC UTI पोर्टल के माध्यम से ही पैन कार्ड बनाते हैं! आज हम आपको इसी तरह से Digital Sewa Portal से पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है! जिस के बारे में कम्प्लीट जानकारी बतायेंगे!
Important Documents For CSC UTI Pan Card :
Aadhar Card
Pan Card
Mobile Number
e- Mail ID
2 Passport Size Photo
Valid Documents For Address Proof :
Voter ID Card
Aadhar Card
Ration Card
Driving License
Electricity Bill
Water Tax Bill
Phone Bill
Current Bank Passbook
Valid Documents For ID Proof :
Pan Card
Aadhar Card Of Applicant
Passport
Voter ID Card
Photo Credit Card
Pensioner Card
Ration Card
Pancard Photo Signature Ko Resize Kaise Kare :
दोस्तों पैन कार्ड अप्लाई करते वक्त अथवा जब आप अपने पैन कार्ड के करेक्शन कर रहे हों तब आपको सही फ़ॉर्मेट में फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होता है! काफी सारे लोग सही फ़ॉर्मेट में फोटो और सिग्नेचर को रिसाइज़ नहीं कर पाते हैं! जिससे कि उनका फोटो और सिग्नेचर अपलोड नहीं हो पाता है! यहाँ पर हम आपको वो लिंक प्रोवाइड करा रहे हैं! जिस पर क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से अपनी फोटो और अपने सिग्नेचर को सही फ़ॉर्मेट में अपलोड कर सकेंगे! आपको सिर्फ अपनी गैलरी से अपनी फोटो और सिग्नेचर को सेलेक्ट करना होगा! जिसके बाद आप यहाँ से आपका फोटो और सिग्नेचर ऑटोमेटिक ही सही फ़ॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा!
CLICK HERE FOR RESIZE YOUR PHOTO & SIGNATURE –यहाँ क्लिक करें
CSC UTI Pan Card Documents KYC :
अगर आप CSC UTI Pan Card Service के माध्यम से EKYC द्वारा Pan Card बनाना चाहते हैं! तो इसके आवेदन के लिए आपको मात्र आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है! लेकिन आपके आधार कार्ड से आपका Mobile Number Link होना चाहिए! साथ ही साथ वह मोबाइल नंबर एक्टिव होने के साथ आपके पास होना चाहिए! अगर वह मोबाइल नंबर आपका पैन कार्ड बनवाने से पहले एक्टिव नहीं होता है तो आपको उसे एक्टिव करा लेना चाहिए! क्योंकि जो सत्यापन किया जाता है! वह SMS के माध्यम से किया जाता है! और अगर मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं होगा तो आप SMS रिसीव नहीं कर सकेंगे और आपके पैन कार्ड का सत्यापन पूरा नहीं हो पाएगा! अगर पॉसिबल हो तो UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के अपना आधार वेरीफाई अवश्य कर लें!
How To Apply CSC UTI Pan Card Online :
यूटीआई पैनकार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको CSC Digital Sewa Portal पर जाना होगा!
अब अपनी CSC ID और Password की मदद से लॉग इन करना होगा!
लॉग इन होने के बाद पैन कार्ड की सर्विस में जाएं!
इसके बाद UTI Pan Card Service को Open करें!
फिर आपको Application For New Pan 49A के ऊपर Click करना होगा!
अब आपके सामने UTI Pan Card Apply Form खुल जायेगा!
Documents KYC :
आपको सबसे पहले Physical Mode को Select करना होगा!
फिर नीचे आपको Status Of The Application में Individual का चयन करना होगा!
साथ ही Both Physical Pan Card and E Pan का चयन करना होगा!
फिर आपको Submit के Button को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
CSC UTI Pan Card Online Correction :
सबसे पहले आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा!
पर्सनल डिटेल्स के सेक्शन में आपको अपना Name, Gender, DOB, Aadhar Card Number, Full Address, की जानकारी देनी होगी!
पर्सनल डिटेल्स के बाद अब आपको Next Step के विकल्प का चयन करना होगा!
Complete Documents and Payment :
नेक्स्ट स्टेप में आपके सामने आपकी स्क्रीन पर Documents सेलेक्ट करने का एक पेज ओपन होगा!
इस Page में आपको Address Proof, ID Proof and DOB Proof को Select करना होगा!
फिर आपको Make Payment के Button को Click करना होगा!
अब CSC ID की मदद से आपको Payment करना रहेगा!
फिर आपको कांटेक्ट और पैरंट डिटेल आपको भरनी रहेगी!
पेरेंट्स डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको अपनी कम्प्लीट एड्रेस डिटेल्स को फिल करना होगा!
फिर आपको अपना AO Code डालना रहेगा! सेलेक्ट किये गए Documents को अपलोड करना होगा!
इसके बाद आपको Submit के विकल्प को क्लिक कर के आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
CSC UTI Pan Card Online Correction :
आपको यहाँ पर EKYC से Pan Card बनाने के लिए Digital Mode का चयन करना होगा!
फिर आपको Status Of The Application में Individual का चयन करना होगा!
और Both Physical Pan Card and E Pan का चयन करना है!
फिर नीचे दिए हुए Submit के Button को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
अब आपके सामने EKYC से पैन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जायेगा!
इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
पहले आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा!
इसमें अपना Name, Gender, DOB, Aadhar Card Number, Full Address, आदि डिटेल्स भरे!
अब Next Step के विकल्प को क्लिक करें! फिर आपको आपके Documents में आधार कार्ड का चयन करना होगा!
फिर आपको Payment Process को Complete करना होगा!
payment complete करने के बाद OTP माध्यम से अपनी KYC को पूरा करना होगा!
फिर आपको AO Code Details भरनी होंगी! इतना करने के बाद आपकी अन्य डिटेल आपके आधार कार्ड से ले ली जाएँगी!
फिर आपको सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
इस तरह से आप आसानी से Digital Mode में EKYC के माध्यम से पैन कार्ड बना सकते हैं!
इसके बाद आपको अपनी CSC ID से CSC Digital Seva Portal लॉग इन करना होगा!
पोर्टल पर लॉग इन हो जाने के बाद आपको पैन कार्ड सर्विस में जा कर CSC UTI Pan Card को लॉग इन करना होगा!
लॉग इन करने के बाद आपको Track Pan Service के विकल्प को Open करना होगा!
Track Pan Service के ऊपर क्लिक कर के Find Application Status के विकल्प को Click करें!
एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना डालना होगा!
फिर आपको Submit के Button पर Click कर देना होगा!
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके पैन कार्ड का Status Show हो जायेगा!
Note : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको UTI se pancard kaise banaye के सम्बन्ध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है! अगर आपका कोई प्रश्न UTI Pan Card Apply को लेकर है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं !
सोनाली फोगाट मौत मिस्ट्री को लेकर ढाका खाप पंचायत के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है। सीबीआई जांच की मांग में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा भी शामिल हैं।
Sonali Phogat:सोनाली फोगाट मौत मिस्ट्री की सीबीआई जांच की मांग जोर पकड़ने लगी है। जिस वक्त गोवा पुलिस की टीम हिसार में मौजूद थी उसी वक्त ढाका खाप पंचायत के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी। सीबीआई जांच की मांग में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा भी शामिल हैं।
सीबीआई जांच की जोर पकड़ती मांग के बीच गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम बुधवार को हिसार में तफ्तीश करती रही। सोनाली की बेटी और परिवारवालों के बयान लेने के अलावा हिसार पुलिस के अधिकारियों से भी बात की।
सोनाली का परिवार उनके पीए और इस केस में गिरफ्तार आरोपी सुधीर सांगवान के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा रही है। आरोप है सुधीर पाल सांगवान की नजर सोनाली की संपत्ति पर थी। वो महज 60 हजार रुपये सालाना की दर पर बीस साल के लिए सोनाली के फॉर्म हाउस को लीज पर लेना चाहता था। हिसार में सोनाली का फॉर्म हाउस साढ़े छह एकड़ में फैला है और इसकी बाजार में कीमत करीब छह करोड़ रुपये है।
आज हिसार में सोनाली फोगाट की रस्म पगडी है। बीजेपी के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है। जाहिर है फिर से इस केस की सीबीआई जांच की मांग जोर पकड़ेगी।
Afghansitan Lady Ilaha Viral Video: 'रोज रेप होता है, हर वक्त मरने से अच्छा एक ही बार मर जाऊं'
एक अफगान महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने तालिबान के पूर्व प्रवक्ता और पति सईद खोस्ती के ढाए जुल्मों की दास्तां बयां कर रही है।
अफगानिस्तान में एक अफगान महिला का दर्द सामने आया है। ये महिला तालिबान हुकुमत में पूर्व प्रवक्ता रहे सईद खोस्ती की बीवी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आंतरिक मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता सईद खोस्ती ने पहले उनसे जबरन शादी की और अब उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं
उधर, पूर्व तालिबानी प्रवक्ता सईद खोस्ती ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है और कहा है कि उसने इलाहा के साथ जबरन शादी नहीं की थी
वीडियो में अफगानी महिला इलाहा ने कहा, 'सईद खोस्ती ने उसके साथ जबरन शादी की। इतना ही नहीं वो हर रात रेप, मारपीट और अभद्र व्यवहार करता है। एक बार तंग आकर मैंने घर से भागने की कोशिश भी की, लेकिन तोरखम बॉर्डर से मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सईद खोस्ती ने अपने पैरों को चुमवाया और माफी मंगवाई।'
वीडियो में इलाहा ने कहा कि बीते मार्च महीने उसे पति सईद खोस्ती ने इतनी बुरी तरह पीटा कि अस्पताल में एडमिट होना पड़ गया। इलाहा ने कहा, 'हर समय मरने से बेहतर है, एक ही बार मर जाऊं।' 24 वर्षीय इलाहा काबुल मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। इलाहा के पिता अफगानिस्तान में पहले पूर्व नेशनल सिक्योरिटी जनरल रह चुके हैं।