Thursday, September 1, 2022

Afghansitan Lady Ilaha Viral Video: 'रोज रेप होता है, हर वक्त मरने से अच्छा एक ही बार मर जाऊं'

Afghansitan Lady Ilaha Viral Video: 'रोज रेप होता है, हर वक्त मरने से अच्छा एक ही बार मर जाऊं'


एक अफगान महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने तालिबान के पूर्व प्रवक्ता और पति सईद खोस्ती के ढाए जुल्मों की दास्तां बयां कर रही है।










अफगानिस्तान में एक अफगान महिला का दर्द सामने आया है। ये महिला तालिबान हुकुमत में पूर्व प्रवक्ता रहे सईद खोस्ती की बीवी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आंतरिक मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता सईद खोस्ती ने पहले उनसे जबरन शादी की और अब उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं




उधर, पूर्व तालिबानी प्रवक्ता सईद खोस्ती ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है और कहा है कि उसने इलाहा के साथ जबरन शादी नहीं की थी 

VIDEO 

https://twitter.com/TajudenSoroush/status/1564580889471979520?s=20&t=GqLjlBIHpSv7oK7XtPJvDA

वीडियो में अफगानी महिला इलाहा ने कहा, 'सईद खोस्ती ने उसके साथ जबरन शादी की। इतना ही नहीं वो हर रात रेप, मारपीट और अभद्र व्यवहार करता है। एक बार तंग आकर मैंने घर से भागने की कोशिश भी की, लेकिन तोरखम बॉर्डर से मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सईद खोस्ती ने अपने पैरों को चुमवाया और माफी मंगवाई।'

वीडियो में इलाहा ने कहा कि बीते मार्च महीने उसे पति सईद खोस्ती ने इतनी बुरी तरह पीटा कि अस्पताल में एडमिट होना पड़ गया। इलाहा ने कहा, 'हर समय मरने से बेहतर है, एक ही बार मर जाऊं।' 24 वर्षीय इलाहा काबुल मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। इलाहा के पिता अफगानिस्तान में पहले पूर्व नेशनल सिक्योरिटी जनरल रह चुके हैं।









1 comment:

Russian President Putin

The rebellious Russian mercenary commander who ordered his troops to march on Moscow before abruptly reversing course will move to neighbori...